अलीगढ़, 18 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज के त्वचा रोग, मनोचिकित्सा तथा नेत्र रोग विभाग की आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) सेवाएं 22 दिसंबर से फिर से प्रारंभ होंगी।
चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर हरिस एम खान ने कहा कि मरीजों का पंजीकरण प्रातः 8 बजे से 9 बजे के बीच किया जाएगा तथा प्रारंभ में हर विभाग की ओपीडी में केवल 70 मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा।
इससे पूर्व मेडिसिन, टीबी तथा श्वास रोग और ईएनटी विभागों की ओपीडी सेवायें गत 1 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी हैं।
कोविड तालाबन्दी के दौरान पूरे देश में विभिन्न विभागों के डाक्टर रोगियों को टेली-परामर्श प्रदान कर रहे थे, परन्तु अब यह सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल रही हैं।