बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद कंगना रनौत ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए थे और उनकी आत्महत्या को हत्या बताया था। कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के रसूखदार लोगों को माफिया का नाम देकर कहा था कि इन सभी ने सुशांत सिंह राजपूत को मरने पर मजबूर कर दिया था। कंगना उन चुनिंदा लोगों में से एक थीं, जिन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी और यह तक कह डाला था कि अगर वो गलत साबित होती हैं तो अपना पद्मश्री वापस कर देंगी।
सुशांत सिंह रातपूत मौत मामले में सामने आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एक्टर को किसी ने मारा नहीं था बल्कि उन्होंने खुद आत्महत्या की थी। सीबीआई और एम्स ने अपनी रिपोर्ट्स में यह स्वीकार किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है।